एसपी साहब ने ठेला लगाने वाले व्यापारियों को दी चेतावनी, मुग़लसराय में सड़क पर नहीं लगेगा ठेला
मुगलसराय कोतवाली में संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे एसपी आदित्य लांग्हे
फल सब्जी विक्रेताओं संग की मीटिंग
सड़क पर लगाया ठेला तो होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली में शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने फल सब्जी व्यवासियों को अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए बताया कि सड़क पर अब एक भी फल और सब्जी का ठेला नहीं लगेगा ।
वही सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं को अलीनगर थाना के समीप आलमपुर नहर के समीप खाली जमीन पर भेजा जाएगा।
बता दें कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर अधिकारी काफी सख्त है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात सीओ अनिरुद्ध सिंह व एसडीएम विराग पांडेय ने नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से नगर के जीटी रोड पर पटरी किनारे नाली पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी से ढहा दिया था। शनिवार को मुगलसराय कोतवाली में आयोजित समाधान में पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे ने फल सब्जी विक्रेताओं संग मीटिंग की। उन्होंने कहा की सभी फल सब्जी व्यवसायियों को विक्री के लिए स्थान उपलब्ध करवाया। इसके बाद कोई भी विक्रेता सड़क पर ठेला लगाकर फल सब्जी नही बेचेगा।
उन्होंने कहा कि जो भी फल सब्जी विक्रेता कालोनियों में घूमकर फल या सब्जी बेचना चाहता हैं वो स्वतंत्र है लेकिन सड़क पर ठेला लगाने पर कारवाई होगी ।
फल सब्जी विक्रेता अब यहां लगाएंगे ठेला
इस दौरान सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि थोक फल सब्जी विक्रेताओं को अलीनगर थाना के समीप नहर के समीप खाली जमीन पर भेजा जाएगा। हुई जगह फुटकर फल सब्जी विक्रेताओं को समायोजित किया जाएगा। इसके अलावा कोतवाली से फायर ब्रिगेड के बीच भूमि पर फल वालों का ठेला लगेगा ।