क्षेत्र की समस्या सुनने के लिए सतपोखरी गांव में पहुंचे सपा सांसद, वीरेन्द्र सिंह ने देखी गांव की बदहाली
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कई ग्राम सभाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
दुलहीपुर में लोगों की समस्याओं से हुए अवगत
गांवों के हालात का ले रहे हैं जायजा
चंदौली जिले के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने रविवार की शाम सतपोखरी ग्राम सभा सहित अन्य कई ग्राम सभाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने जल निकासी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया। साथ ही जल निकासी की समस्या दूर कराए जाने की मांग किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधानों ने कहा कि ग्राम सभा में वर्षों से जल निकासी की समस्या उत्पन्न है। इससे बुनकर समाज के ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। बुनकर समाज गरीबी के हालात से अपना जीवन बसर कर रहे हैं। वही उसके घरों के पास वर्षों से बारिश का जमा पानी नहीं निकल रहा है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। सांसद ने सतपोखरी प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी व अन्य ग्राम सभा के प्रधानों के अलावा ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, को साथ लेकर ग्राम सतपोखरी, हरिशंकर पुर, महावलपुर, दुलहीपुर, मुहम्मदपुर के जलनिकासी की समस्याओं से निजात पाने के लिए मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें चंदासी नाले से हरिशंकरपुर बार्डर नंदलाल कोरी के घर के सामने तक ह्यूम पाइप से सीवर पड़ा हुआ है। जो निष्प्रयोज्य ढका हुआ है। उसी सीवर में जोड़ने पर उपरोक्त ग्रामों की जल निकासी की समस्या दूर किया जाए
इस मौके पर जमालुद्दीन अंसारी, सुदामा यादव, वीरेंद्र यादव, नफीस अहमद गुड्डू, अनवारूल हक अंसारी, रिजवान अहमद, बाबू हाजी, अब्दुल रज्जाक महतव, हाफिज अनवर, नेसार, असलम, नूरुद्दीन, हाफिज अमीनुद्दीन, रफीज आदि लोग उपस्थित रहे।