पुलिस के वसूली वीडियो की सीओ करेंगे जांच, पैसे लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली की यह पहली घटना नहीं है। शासन प्रशासन भले ही इनपर रोक लगाने का दावा करती है लेकिन तू डाल-डाल मैं पात-पात के तर्ज पर वसूली का खेल लगातार चल रहा है।
 

चंदौली जिले में अलीनगर थानाक्षेत्र के आलू मिल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा मालवाहक गाड़ी से पैसे लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको संज्ञान में लेकर एसपी ने क्षेत्राधिकारी को इसकी जांच सौंपी है। यह वीडियो बुधवार की अलसुबह का बताया जा रहा है।

बताते चले कि पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली की यह पहली घटना नहीं है। शासन प्रशासन भले ही इनपर रोक लगाने का दावा करती है लेकिन तू डाल-डाल मैं पात-पात के तर्ज पर वसूली का खेल लगातार चल रहा है। इसके पूर्व एसपी डॉ अनिल कुमार ने कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की है लेकिन अलीनगर थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि में अवैध वसूली का अभियान लगातार जारी है। इस वसूली का ताजा वीडियो अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल पुलिस चौकी का है। जहां चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा माल वाहक गाड़ी से पैसे लेते हुए सीसीटीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

घटना के बाबत आसपास लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि मंगलवार रात्रि लगभग 11 बजे चकिया तिराहे पर आलू मिल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा पैंथर UP67G 0338 से टाटा डीसीएम का पीछा करते हुए चकिया तिराहे पर पहुंचकर गाड़ी को रोका और गाड़ी चालक से पैसा लेकर गाड़ी को छोड़ दिया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।।