जम्मूतवी जाने वाली 22 ट्रेनों के बारे में खास जानकारी, यात्रा करने वाले ध्यान दें

इस दौरान कई ट्रेनें कैंसिल की गयी हैं तो कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर रोक दिया जाएगा। इसलिए यात्रियों को इस बात की जानकारी दी जा रही है।  
 

जम्मूतवी स्टेशन तक जाने वाली कई गाड़ियां कैंसिल

कई गाड़ियों को पहले रोकने की तैयारी

स्टेशन पर चल रहा है पुनर्विकास कार्य

इस लिए ट्रेनों के परिचालन में किया जा रहा बदलाव
 

रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटलाकिंग कार्य किये जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान कई ट्रेनें कैंसिल की गयी हैं तो कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर रोक दिया जाएगा। इसलिए यात्रियों को इस बात की जानकारी दी जा रही है।  

रद्द की गयी ट्रेनें -

1.गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस - 18 जनवरी से 04 मार्च तक रद्द
2.गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस - 15 जनवरी से 05 मार्च तक रद्द

3.गाड़ी सं. 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस - 24 फरवरी एवं 03 मार्च को रद्द
4.गाड़ी सं. 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस - 26 फरवरी एवं 05 मार्च को रद्द

5.गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस - 19, 26 जनवरी एवं 02, 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को रद्द
6.गाड़ी सं.15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस - 22, 29 जनवरी एवं 05, 12, 19, 26 फरवरी तथा 05 मार्च को रद्द

7.गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस - 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च को रद्द
8.गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस - 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी को रद्द

9.गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस - 01 एवं 04 मार्च को रद्द
10.गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस - 03 एवं 06 मार्च को रद्द

11.गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस - 01 एवं 04 मार्च को रद्द
12.गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस - 03 एवं 06 मार्च को रद्द

13.गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस - 03 मार्च को रद्द
14.गाड़ी सं. 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस - 05 मार्च को रद्द

15.गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस - 04 मार्च को रद्द

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1.दिनांक 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 जनवरी, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25 एवं 28 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाए विजयपुर जम्मू स्टेशन पर ही किया जाएगा ।

2.दिनांक 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाए विजयपुर जम्मू स्टेशन पर ही किया जाएगा ।

3.दिनांक 20, 27 जनवरी, 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाए विजयपुर जम्मू स्टेशन पर ही किया जाएगा ।

4.दिनांक 30 जनवरी से 04 मार्च तक टाटा/सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18101/18309 टाटा/सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाए अमृतसर स्टेशन पर ही किया जाएगा ।

5.दिनांक 02 फरवरी से 07 मार्च तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102/18310 जम्मूतवी-टाटा/सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जम्मूतवी के बजाए अमृतसर स्टेशन से ही किया जाएगा ।

पुनर्निधारित/नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1.दिनांक 18, 21, 25 एवं 28 जनवरी को धनबाद से खुलने वाली गाडी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल धनबाद से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी तथा फिरोजपुर मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

2.दिनांक 15, 19, 22, 26 एवं 29 जनवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली गाडी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 140 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।