जयनगर एवं भागलपुर से उधना-नंदूरबार के लिए ट्रेन, हावड़ा से हिसार के लिए स्पेशल ट्रेन
इन ट्रेनों के चलने का विवरण निम्नानुसार है -
1.गाड़ी संख्या 09036 जयनगर-उधना अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 11.04.2024 को जयनगर से 08.00 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू के रास्ते अगले दिन 21.20 बजे उधना पहुंचेगी ।
2.गाड़ी संख्या 09037 उधना-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09037 उधना-भागलपुर स्पेशल दिनांक 13.04.24 एवं 16.04.24 को उधना से 11.25 बजे खुलकर डीडीयू, पटना, मोकामा, किउल के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।
3.गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 14.04.2024 एवं 17.04.2024 को भागलपुर से 23.00 बजे खुलकर किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते तीसरे दिन 07.00 बजे नंदूरबार पहुंचेगी ।
4.गाड़ी संख्या 09039 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल दिनांक 14.04.24 को उधना से 11.25 बजे खुलकर डीडीयू, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी ।
5.गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल:- गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 16.04.2024 को जयनगर से 02.00 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते दिनांक 17.04.2024 को 12.00 नंदूरबार पहुंचेगी ।
6.गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-हिसार आरक्षित स्पेशल (पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा कैंट-जयपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-हिसार स्पेशल दिनांक 15.04.2024 को भागलपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.04.2024 को 10.10 बजे पटना एवं 17.04.24 को 07.15 बजे जयपुर रूकते हुए 14.50 बजे हिसार पहुंचेगी ।
7.गाड़ी संख्या 03008 हिसार-हावड़ा आरक्षित स्पेशल (जयपुर-आगरा कैंट- प्रयागराज-डीडीयू-पटना के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03008 हिसार-हावड़ा स्पेशल दिनांक 19.04.2024 को हिसार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 20.04.2024 को 04.50 बजे जयपुर तथा 21.04.24 को 09.15 बजे पटना रूकते हुए 19.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।