मुजफ्फरपुर से मैसूर एवं हुब्बल्लि और गया से यशवंतपुर के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए किस रूट जाएगी ट्रेन
 

इसी तरह गाड़ी संख्या 06222 मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल अब 13.06.24, 20.06.24 एवं 27.06.24 (गुरूवार) को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 16.40 बजे मैसूर पहुंचेगी ।  
 

गर्मी के मौसम में चलायी जा रही है समर स्पेशल ट्रेन

रेलगाड़ियों के परिचालन अवधि में विस्तार

यूपी बिहार के रेलयात्रियों को मिलेगी सुविधा

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर से मैसूर एवं हुब्बल्लि के लिए तथा गया से यशवंतपुर के लिए चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी संख्या 06221/06222 मैसूर-मुजफ्फरपुर-मैसूर सुपरफास्ट समर स्पेशल ( समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते ):- गाड़ी संख्या 06221 मैसूर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल अब 10.06.24, 17.06.24 एवं 24.06.24 (सोमवार) को मैसूर से  10.30 बजे खुलकर बुधवार को 13.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 06222 मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल अब 13.06.24, 20.06.24 एवं 27.06.24 (गुरूवार) को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 16.40 बजे मैसूर पहुंचेगी ।  

2. गाड़ी सं. 07315/07316 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र -पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते) - गाड़ी संख्या 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल हुब्बल्लि से अब 04.06.2024 एवं 11.06.2024 (मंगलवार) को 17.20 बजे खुलकर बुधवार को 05.15 बजे पुणे, गुरूवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल अब 07.06.2024 एवं 14.06.2024 (शुक्रवार) को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.50 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शनिवार को 18.55 बजे पुणे तथा रविवार को 07.00 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी।

3. गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल यशवंतपुर से अब 01.06.24, 08.06.24 एवं 15.06.24 (शनिवार) को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से अब 03.06.24, 10.06.24 एवं 17.06.24 (सोमवार) को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।