DDU जंक्शन के पास वंदे भारत पर पत्थरबाजी, पुलिस दर्ज करेगी मुकदमा
ब्लॉक हट और न्यू वेस्ट केबिन के बीच हुई घटना
चलती हुई वंदे मातरम ट्रेन पर शरारती तत्वों ने फेंका पत्थर
पुलिस खोज रही पत्थर फेंकने वालों के नाम
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के गोमती नगर से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार की रात ब्लॉक हट केबिन और न्यू वेस्ट केबिन के बीच किसी ने पत्थर मार दिया। हालांकि पत्थर से न तो खिड़की का कांट चूटा और न कोई यात्री चोटिल हुए। लेकिन इस घटनाको लेकर आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार की रात 22346 गोमती नगर-पटना बंदे भारत वाराणसी से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना हुई। सवा आठ बजे पीडीडीयू जंक्शन से पहले ब्लॉक हट केबिन पार करते ही किसी ने ट्रेन के कोच संख्या सी एक की सीट संख्या 35 और 37 के बीच स्थित खिड़की पर पत्थर मार दिया। यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन के अधिकारियों को दी। इसके बाद कंट्रोल से पीडीडीयू जंक्शन को घटना की जानकारी दी गई। रात साढ़े आठ बजे ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन पहुंची तो जांच की गई। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
इस सम्बन्ध में जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि घटना वाराणसी क्षेत्र में हुई है। व्यास नगर में कार्रवाई की जा रही है। वहीं, व्यासनगर के आरपीएफ निरीक्षक सुमन कुमार ठाकुर ने कहा कि घटना पीडीडीयू जंक्शन के पास हुई है। ऐसे में वहीं कार्रवाई होगी।