LBS पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर धरना प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों को देखकर छात्र बोले- गो बैक पुलिस

लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने परिसर के अंदर  धरना प्रदर्शन किया। वहीं बैठे छात्र नेताओं ने नारा लगाते हुए कहा कि छात्र एकता जिंदाबाद, चुनाव तिथि घोषित करो।
 

छात्र नेताओं ने की चुनाव की मांग

बुधवार की दोपहर मे कॉलेज के अंदर धरना प्रदर्शन

पुलिस गो बैक के लगाए गए नारे

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नियमताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने बुधवार की दोपहर को कॉलेज के अंदर धरना प्रदर्शन करते हुए चुनाव कराने की मांग दोहराई। वहीं छात्र नेता ने पुलिसकर्मियों को देखकर पुलिस गो बैक के नारे लगाए। वही पांच घंटे से छात्र संघ नेताओं का धरना जारी है।


आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने परिसर के अंदर  धरना प्रदर्शन किया। वहीं बैठे छात्र नेताओं ने नारा लगाते हुए कहा कि छात्र एकता जिंदाबाद, चुनाव तिथि घोषित करो। लेकिन जब पुलिसकर्मियों को देखा तो गो बैक के नारे लगाने लगे। धरने पर बैठे छात्र नेताओं का कहना था कि काफी समय से महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया बाधित है। कई बार चुनाव के लिए प्रधानाचार्य को पत्रक सोपा गया, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन हर बार बहाने बनाकर सिर्फ आश्वासन देता रहता है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से कॉलेज में लगातार परिश्रम कर रहे हैं लेकिन अभी तक छात्र संघ चुनाव होने की कोई सूचना नहीं आया है हम सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर छात्र संघ का चुनाव क्यों नहीं कराया जा रहा है इसके पीछे का कारण क्या है। अबकी बार अगर कोई फैसला नहीं होता हैं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वही पांच घंटे से अधिक समय हो गया है, छात्र संघ नेताओं का धरना जारी है।


इस दौरान रामजन्म पटेल, पवन कुमार, इरशाद सिद्दीकी , रविंद्र कुमार बृजेश यादव, आदित्य पासवान, अनिल पटेल, अशोक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।