संसद भवन से लौटे छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत, देखें तस्वीरें और वीडियो
प्रतिभा का जलवा बिखेरने वाले छात्रों का हुआ भव्य स्वागत
जानिए कैसे पलक पांवड़े बिछाए थे अधिकारी
2 अक्टूबर को संसद में दी थी अपनी प्रस्तुति
चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के 15 सदस्यीय छात्रों का एक ग्रुप पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर संसद भवन में उनके जीवन चरित्र का वर्णन करने के लिए गया था।
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर के कार्यक्रम से लौटने के बाद चंदौली के मुगलसराय के नगर पालिका इंटर कॉलेज में छात्रों के पहुंचने पर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर उप जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभाग कर आए सभी छात्रों को गुलाब का फूल देकर व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं एनसीसी के कैडेट भी खड़े रहे।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के वर्तमान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)के ईस्टर्न रेलवे इंटर कॉलेज तथा नगर पालिका इंटर कॉलेज एवं जायसवाल इंटर कॉलेज सहित अन्य कालेजों के 15 छात्रों का एक ग्रुप पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर दिल्ली के संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की शैली को व्यक्त करने के लिए गया था। 2 अक्टूबर के आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के समक्ष चंदौली के तीन छात्रों का संबोधन हुआ जिसमें जयसवाल स्कूल की छात्रा भावना यादव, ईस्टर्न रेलवे कॉलेज की छात्रा यसी मिश्रा तथा नगर पालिका इंटर कॉलेज का छात्र अंशु गोयल के प्रतिभाग के मुरीद लोकसभा अध्यक्ष हो गए। पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में दिए गए भाषणों का जिक्र करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने सराहना के साथ एक्स पर भी अपनी बात कही है।
संसद भवन में देशभर के सैकड़ो बच्चों की भागीदारी थी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म स्थली से आए चंदौली के बच्चों एवं राष्ट्रपिता के जन्म स्थान पोरबंदर से आए छात्रों के साथ डिनर भी किया, यही नहीं लोकसभा अध्यक्ष ने मुगलसराय की छात्रा भावना यादव की प्रतिभा के इतना मुरीद हो गए की उसे अपने पास बैठ कर सम्मान देते हुए सराहना भी की।
दिल्ली से वापस आने के बाद छात्रों ने बताया किया हम लोगों के लिए एक सपना था, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में जाकर इस तरह से हम लोगों को सम्मान मिला। यह हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है।
<a href=https://youtube.com/embed/FyJVGLBxMXY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/FyJVGLBxMXY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि छात्रों की जो प्रतिभा संसद भवन में देखने को मिली उससे पूरा चंदौली गौरांवित है। चंदौली के बच्चों के प्रतिभा की चर्चा लोकसभा अध्यक्ष ने एक्स पर भी व्यक्त किया है । मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। ग्रामीण प्रवेश के बच्चों की प्रतिभा निखारने ने के लिए भारत सरकार की है यह अनूठी पहल रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को प्लेन से आने जाने के साथ दिल्ली में रहने आदि की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई थी, और इस पर लगभग एक छात्र पर सरकार ने 80 हजार से लगभग एक लाख तक खर्च किया है । यह छात्रों को मिलने वाली सुविधा व सम्मान एक सपना के समान है।