कई शहरों के लिए फिर चली ट्रेन, इन ट्रेनों में करिए बिना रिजर्वेशन के यात्रा, ये हैं डेढ़ दर्जन स्पेशल व अनारक्षित ट्रेनें
 

भारतीय रेलवे के द्वारा गर्मी की छुट्टियों के सीजन और शादी ब्याह के सीजन में ट्रेन में लगातार बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर कई समर स्पेशल और अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है।
 

देश के कई शहरों के लिए अनारक्षित ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

जानिए किस स्टेशन से किस दिन खुलेगी ट्रेन 

 

भारतीय रेलवे के द्वारा गर्मी की छुट्टियों के सीजन और शादी ब्याह के सीजन में ट्रेन में लगातार बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर कई समर स्पेशल और अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे की ओर से लगभग डेढ़ दर्जन रेल गाड़ियां चलाई जाएंगी, जो हावड़ा, रक्सौल, बांद्रा, आसनसोल, दानापुर, पुणे, बरौनी, कोयंबटूर, आनंद विहार, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से मिलेंगीं।

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1.गाड़ी संख्या 04903 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 23.04.2024 को पटना से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

2.गाड़ी संख्या 04923 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 23.04.2024 को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

3.गाड़ी संख्या 04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

4.गाड़ी संख्या 04985 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल दिनांक 23.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे खुलकर मोतीपुर, मेहसी, चकिया, बापुधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी ।

5.गाड़ी संख्या 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल दिनांक 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से 11.50 बजे खुलकर जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते गुरूवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी ।

6.गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल दिनांक 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर किउल, झाझा, जसीडीह के रास्ते सोमवार को 03.45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी ।

7.गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पूणे स्पेशल दिनांक 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते सोमवार को 05.35 बजे पूणे पहुंचेगी ।


8.गाड़ी संख्या 05290 पूणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल दिनांक 29.04.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पूणे से 06.30 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।

9.गाड़ी संख्या 01425 पूणे-दानापुर स्पेशल दिनांक 25.04.2024 एवं 29.04.2024 को पूणे से 19.55 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते दूसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

10.गाड़ी संख्या 01426 दानापुर-पूणे स्पेशल दिनांक 27.04.2024 एवं 01.05.2024 को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 17.35 बजे पूणे पहुंचेगी ।

11.गाड़ी संख्या 01081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर स्पेशल दिनांक 25.04.2024 एवं 29.04.2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.30 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

12.गाड़ी संख्या 01082 दानापुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल दिनांक 26.04.2024 एवं 30.04.2024 को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी ।

13.गाड़ी संख्या 09124 आसनसोल-वापी स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को आसनसोल से 10.00 बजे खुलकर धनबाद, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोल, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे वापी पहुंचेगी ।

14.गाड़ी संख्या 09126 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 26.04.2024 को सहरसा से 18.00 बजे खुलकर खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी ।

15.गाड़ी संख्या 05560 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल दिनांक 27.04.2024 को रक्सौल से 13.30 बजे खुलकर सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 04.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

16.गाड़ी संख्या 05559 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल दिनांक 28.04.2024 को हावड़ा से 23.30 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।