घर से आना जाना हो तो इन ट्रेनों में मिलेगा टिकट, दिल्ली-मुंबई-पुणे-अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन
रेल के यात्रीगण टिकट बुक कराने के पहले ध्यान दें
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जंक्शन से गुजरेंगी कई ट्रेन
इन ट्रेनों में मिल सकती है आपको सीट
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल जंक्शन से गर्मी की छुट्टियों और लगन के सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। अब 13 और स्पेशल ट्रेनों के चलाने की घोषणा रेल प्रशासन ने की है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल रविवार को पटना से 21.30 बजे खुलकर पीडीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। भागलपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल रविवार को भागलपुर से 23.00 बजे खुलकर 22 अप्रैल की भोर में 04.55 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए पीडीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते 23 अप्रैल की सुबह 09.00 बजे उधना पहुंचेगी।
वहीं भागलपुर विश्वमित्री (वडोदरा) अनारक्षित स्पेशल 22 अप्रैल को भागलपुर से 13.00 बजे खुलकर 23 अप्रैल को 23.55 बजे विश्वमित्री पहुंचेगी। पटना-साबरमती स्पेशल 22 अप्रैल को पटना से 12.30 बजे खुलकर 23 अप्रैल को 21.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। पुणे-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 27 अप्रैल की भोर में 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। दानापुर-पुणे स्पेशल 27 अप्रैल को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर 28 अप्रैल की शाम 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
एलटीटी-दानापुर स्पेशल 25 और 29 अप्रैल को एलटीटी, मुंबई से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह दानापुर-एलटीटी स्पेशल 26 और 30 अप्रैल को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर दो दिन बाद 04.50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी। दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 25 अप्रैल को दानापुर से 05.30 बजे खुलकर पीडीडीयू, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 26 अप्रैल को 13.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।