सहरसा से सरहिंद, दरभंगा से अमृतसर के लिए  चल रही समर स्पेशल, पटना से नई दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन
 

सरहिंद से वापसी में गाड़ी संख्या 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 19.06.2024 एवं 26.06.2024 (बुधवार) को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर गुरूवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
 

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनों की तैयारी

बरौनी से उधना एवं पटना से नई दिल्ली के स्पेशल ट्रेन

दरभंगा-अमृतसर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन

ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में सहरसा-सरहिंद एवं दरभंगा-अमृतसर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इसके साथ ही बरौनी से उधना एवं पटना से नई दिल्ली के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल का भी परिचालन किया जायेगा ।

1.गाड़ी सं. 05575/05576 सहरसा-सरहिंद-सहरसा स्पेशल - गाड़ी सं. 05575 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 17.06.2024 एवं 24.06.2024 (सोमवार)  को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर बुधवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी । सरहिंद से वापसी में गाड़ी संख्या 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 19.06.2024 एवं 26.06.2024 (बुधवार) को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर गुरूवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे ।

2.गाड़ी सं. 05559/05560 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा स्पेशल - गाड़ी सं. 05559 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 17.06.2024 एवं 24.06.2024 (सोमवार) को दरभंगा से 20.20 बजे खुलकर बुधवार को 01.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी । अमृतसर से वापसी में गाड़ी संख्या 05560 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 19.06.2024 एवं 26.06.2024 (बुधवार) को अमृतसर से 04.25 बजे खुलकर गुरूवार को 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 14 कोच तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे ।

3.गाड़ी सं. 09018 बरौनी-उधना अनारक्षित स्पेशल - गाड़ी सं. 09018 बरौनी-उधना स्पेशल दिनांक 17.06.2024 (सोमवार) को बरौनी से 22.00 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते बुधवार को 06.00 बजे उधना पहुंचेगी । इस स्पेशल में स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे जो अनारक्षित होंगे ।

4.गाड़ी सं. 04049 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल - गाड़ी सं. 04049 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 17.06.2024 (सोमवार) को पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर रूकते हुए मंगलवार को 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।