नई दिल्ली, पुणे, रतलाम एवं वलसाड के लिए स्पेशल ट्रेन, कई अनारक्षित ट्रेनों का बढ़ा फेरा
 

भारतीय रेलवे के द्वारा गर्मी की छुट्टी और शादी ब्याह के सीजन में हर तरफ की ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए कई समर स्पेशल और अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।
 

इन रूटों पर एक-एक फेरे का परिचालन तय

पटना, सहरसा, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर से जाएंगी ट्रेनें

नई दिल्ली, पुणे, रतलाम एवं वलसाड जाने की कर लीजिए तैयारी

 

भारतीय रेलवे के द्वारा गर्मी की छुट्टी और शादी ब्याह के सीजन में हर तरफ की ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए कई समर स्पेशल और अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे की ओर से लगभग 9 रेल गाड़ियां चलायीं जाएंगी, नई दिल्ली, पुणे. हावड़ा, रतलाम, वलसाड के लिए जाएंगी। ये गाड़ियां पटना, सहरसा, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर से जाएंगी। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। 

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1.गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

2. गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 

3.गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 25.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

4.गाड़ी संख्या 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को मुजफ्फरपुर से  17.00 बजे खुलकर बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

5.गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी अनारक्षित स्पेशल दिनांक 25.04.2024 को भागलपुर से 08.00 बजे खुलकर 16.30 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते 26.04.2024 को 23.50 बजे पालधी पहुंचेगी । 

6.गाड़ी संख्या 09062 भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09062 भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल दिनांक 25.04.2024 को भागलपुर से 12.00 बजे खुलकर 17.20 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 26.04.2024 को 21.00 बजे रतलाम पहुंचेगी । 

7.गाड़ी संख्या 09128 आसनसोल-वलसाड स्पेशल: गाड़ी संख्या 09128 आसनसोल-वलसाड स्पेशल दिनांक 26.04.2024 को आसनसोल से 08.00 बजे खुलकर 15.25 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल- इटारसी-भुसवाल के रास्ते 28.04.2024 को 04.15 बजे वलसाड पहुंचेगी । 

8.गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल: गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर 25.04.2024 को 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी ।