रक्षाबंधन पर बोले सूर्यमुनी तिवारी, महिलाओं को सशक्त व समृद्ध बनाना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य
भाजपा नेता ने सूर्यमुनी तिवारी ने बिंद बस्ती में मनाया रक्षाबंधन
भाजपा के नेता व कार्यकर्ता रहे साथ
महिलाओं से राखी बंधवा कर हमेशा मदद के लिए खड़े रहने का किया वायदा
चंदौली जिले में आज मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के खरगीपुर बिंद बस्ती में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने माताओं बहनों के साथ प्रेम अटूट विश्वास बंधन के पर्व रक्षाबंधन को रक्षा सूत्र बंधवाकर हर्षोल्लास से मनाया एवं माताओं बहनों को विश्वास दिलाया कि उनकी रक्षा के लिए सदैव खड़े रहेंगे।
इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि रक्षाबंधन का यह पर्व भाई बहन के अटूट विश्वास प्रेम बंधन का पर्व है। हमारी सरकार ने महिला कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हैं। सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को सस्ता करके माताओं और बहनों के जीवन में खुशहाली लाने व रक्षाबंधन के पर्व पर माताओं बहनों को उपहार देने का काम किया है। सरकार की हर योजनाएं हमारी माताओं बहनों के लिए है। चाहे उज्जवला गैस योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना इस प्रतीक है कि हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त व समृद्ध बनाना चाहती है ।
इस दौरान गया सिंह, जिला मंत्री भाजयुमो भानु चौहान, मेहताब अली, सत्यप्रकाश बिंद, सोमारू बिंद, बृजेश बिंद, जोखू बिंद, जवाहिर बिंद, शंकर बिंद, शिव नारायण बिंद, संतोष बिंद, चंद्रिका बिंद, हरिओम बिंद, हीरालाल बिंद, डगर बिंद, दाता राम बिंद , उमाशंकर बिंद सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।