अब मुगलसराय की सड़कों पर मशीन से होगी सफाई, चेयरमेन सोनू किन्नर ने किया शुभारंभ
अब स्वीपिंग मशीन से होगी जीटी रोड और डिवाइडर पर जमी धूल की सफाई
25 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई यह मशीन
चेयरमेन सोनू किन्नर ने किया इसका उद्घाटन
आपको बता दें कि नगर पालिका की ओर से खरीदी गई स्वीपिंग मशीन को सोमवार को चेयरमैन सोनू किन्नर ने हरी झंडी दिखाई। चेयरमैन ने बताया कि 25 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई मशीन से जीटी रोड आर डिवाइडर के किनारे जमी धूल को साफ करने में मदद मिलेगी।
बता दें कि 12 वर्ष पहले भी नगर पालिका ने स्वीपिंग मशीन खरीदी थी। कुछ दिनों तक मशीन सड़क पर चलती दिखी। बाद में मशीन पालिका के गोदाम खड़ी कर दी गई और धीरे-धीरे कबाड़ में तब्दील हो गई।
उस सम्बंध में अधिकारियों ने बताया था कि मशीन का एक पार्ट्स खराब हो गया था। इसलिए नई मशीन खरीदी गई है।
इस मौके पर सभासद शैलेंद्र गुप्ता, शमशाद, सतनाम सिंह, सफाई नायक दिनेश पांडेय आदि मौजूद थे।