तैरुन्निशा की नहर में डूबने से मौत, बतायी जा रही है मिर्गी के दौरे की मरीज

घटना की सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
 

चंदौली जिले के चन्दरखा गाँव में महिला की मौत

नहर में डूबने से मिर्गी पीड़ित महिला की मौत

चन्दरखा गाँव में पसरा मातम

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्दरखा गाँव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गाँव की 42 वर्षीय महिला तैरुन्निशा की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही गाँव में अफ़रा-तफ़री और शोक का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतका तैरुन्निशा गाँव निवासी मेल्हु नट की पत्नी थीं और वह लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम वह किसी काम से नहर के पास गई थीं। इसी दौरान उन्हें अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वह अपना संतुलन खो बैठीं और गहरे पानी वाली नहर में जा गिरीं। जब तक आस-पास के ग्रामीण कुछ समझ पाते और बचाव का प्रयास शुरू करते, तब तक तैरुन्निशा की डूबने से मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का पता चलेगा और नियमानुसार कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि तैरुन्निशा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, और परिवार के लोग बेसुध होकर रोने-बिलखने लगे। इस दुखद घड़ी में ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।