ऑनलाइन उपस्थिति का शिक्षक कर रहे विरोध, डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों की चेतावनी      

उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ (जूनियर हाई स्कूल) के आवाह्न पर एक मार्च से लेकर 5 मार्च तक ऑनलाइन उपस्थिति एवं डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है । 
 

उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का विरोध

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

ये है विभाग से डिमांड

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ (जूनियर हाई स्कूल) के आवाह्न पर एक मार्च से लेकर 5 मार्च तक ऑनलाइन उपस्थिति एवं डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है । 


बताते चले कि जिला इकाई चंदौली के निर्देश के क्रम में नियमताबाद ब्लाक के विभिन्न परिषदीय स्कूलों बहादुरपुर, कटेसर, मढ़िया आदि स्कूलों के अध्यापकों ने अपने बांहों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षक कार्य किया। इसके साथ ही सरकार से अपनी नाराजगी व्यक्त की। 


विरोध के अंतिम दिन ब्लॉक नियामताबाद अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने कहां की शिक्षकों के साथ सरकार की ओर से सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे।