मुगलसराय इलाके में अधिक सक्रिय हैं चोर उचक्के, फर्जी अधिकारी बनकर की गयी ठगी
​​​​​​​

मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र चौरहट गांव के समीप बृहस्पतिवार को उचक्के ने फिल्मी अंदाज में एक व्यक्ति को निशाना बनाया, इतना ही नहीं उचक्के फर्जी अधिकारी बनकर वाराणसी के गणेश जायसवाल का चेन व अंगूठी उतरवाईं, फिर लेकर फरार हो गए।
 

फिल्मी अंदाज में उचक्के फर्जी अधिकारी बनकर की ठगी

हल्का दरोगा हल्के में लेते हैं ऐसी घटना

डीआईजी साहब के आदेश का नहीं दिखता है असर

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र चौरहट गांव के समीप बृहस्पतिवार को उचक्के ने फिल्मी अंदाज में एक व्यक्ति को निशाना बनाया, इतना ही नहीं उचक्के फर्जी अधिकारी बनकर वाराणसी के गणेश जायसवाल का चेन व अंगूठी उतरवाईं, फिर लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने अज्ञात उचक्कों के खिलाफ  लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

आपको बता दें कि जलीलपुर चौकी क्षेत्र में उचक्के की वारदातें शवाब पर हैं। हर दिन कहीं ना कहीं ठगी हो रही है, लगता है जैस सुनसान राहों पर यह शातिर उचक्के किसी शहंशाह की तरह निकल रहे हैं। कई लोगों को बेवकूफ बनाकर लाखों का माल लेकर फरार हो जाते हैं। वहीं मुगलसराय पुलिस की निष्क्रियता यह है कि क्षेत्र में हुई उचक्के का खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लगा सक रही है। इससे उचक्के का मन बढ़ा हुआ है। वहीं जलीलपुर चौकी क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही  उचक्के से लोगों में भय बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि जनपद वाराणसी के पीलीकोठी के गनेश जायसवाल बृहस्पतिवारको रामनगर जा रहे थे। इसी दौरान पड़ाव- रामनगर मार्ग पर चौरहट गांव के समीप एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को चुनाव अधिकारी बताते हुए उनकी गाड़ी रोक दी। इसी बीच एक व्यक्ति पैदल बैग लेकर आता दिखा। उसे रोककर दोनों ने चेक किया फिर डांट कर भगा दिया। इसके बाद गनेश से कहा कि चुनाव में अंगूठी और चेन पहनकर घूम रहे हो। उतार कर दे दो। इस पर आपत्ति की दोनों ने कहा कि जितना कह रहे उतना करो, आचार संहिता लगी हुई है। भयवश गनेश ने चेन और अंगूठी उतारकर दोनों को दे दी। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर पड़ाव की ओर चले गए। 


 पूर्व में भी उचक्के दिए हैं अंजाम, नहीं हुआ खुलासा 


ऐसा लग रहा है कि उचक्के  पुलिस को खुल्लम-खुल्ला चैलेंज दे रहे हैं कि अपराध तो हम करेंगे.. रोक सको तो रोक लो। 13 फरवरी को जलीलपुर चौकी अंतर्गत रामनगर मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी इंडिगो कार से रुपए से भरा बैग को उचक्कों ने  उड़ा दिया था। गाड़ी में रखा बैग में लगभग 5 लाख रुपए था। पैसे गायब होने की जानकारी होते ही पीड़ित ने जलीलपुर चौकी पर जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

 डीआईजी साहब का आदेश का नहीं दिखता असर

 
पूर्व में मुगलसराय कोतवाली में पहुंचे डीआईजी  डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि 11 बजे के बाद उन स्थानों पर इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के साथ ही पुलिसकर्मी गश्त करेंगे, ताकि उचक्के व चोरियों पर लगाम लगाई जा सके। इसके अलावा डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को इलाके में सक्रियता बढ़ाने की बात समझायी। लेकिन मुगलसराय पुलिस के सामने जो चुनौती है, वह रोकने में वह सफल नहीं हो सके और लगातार ही उचक्के व चोरी घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही है। पूर्व में  चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में भी पुलिस पूर्णरूपेण असफल साबित हो रही है।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही पकड़े जाएंगे।