दुकान के सामने से बुलेट और कैश गायब, सीसीटीवी में दिख रहे हैं चोर
 

हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
 

जलीलपुर पुलिस चौकी इलाके में चोरी

82000 के साथ मोबाइल और अन्य सामान चोरी

दुकान के बाहर खड़ी बुलेट भी गायब

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी चोरी की घटना प्रकाश में आई है। यहां एक बिजली बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के सामने से दुकानदार की बुलेट और दुकान के अंदर रखे बिक्री के 82000 के साथ-साथ मालिक का मोबाइल और अन्य सामान चोरी हो गए हैं।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि आज सुबह दुकान के अंदर सो रहे दोनों युवकों की नींद खुली तो देखा कि बुलेट मोटरसाइकिल और मोबाइल गायब है। इसके बाद जब गल्ले पर जाकर देखा तो वह रखे गए पैसे भी गायब  मिले। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर इश्तियाक ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पता चला कि सुबह भर में 4:21 पर कुछ युवक मुंह को बांधे हुए दबे पांव दुकान के अंदर घुसे और गले से चोरी करते हुए देखे जा रहे हैं।

 इसके बाद इश्तियाक ने तुरंत 112 नंबर पर डायल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच की तब जलीलपुर पुलिस चौकी में इस मामले की तहरीर दी गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

 इस बारे में जलीलपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी से चोरों की शिनाख्त करके जल्द ही जल्द उनको दबोच लिया जाएगा।