अलीनगर के कुरहना गांव में चोरी, लाखों का माल ले उड़े चोर
कुरहना गांव में रात में घुसे चोर
दो घरों को बनाया अपना निशाना
लाखों का माल लेकर हुए चंपत
जांच में जुटी हुई है अलीनगर पुलिस
अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव निवासी कमलेश चौबे व दीनदयाल चौबे अपने दो मंजिले मकान में नीचे के मकान में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने मकान के पीछे के रास्ते दूसरे मंजिले पर चढ़कर दरवाजा का ताला तोड़कर दो कमरों में रखें आलमारी व बक्सा का ताला चटकाकर इसमें रखें डेढ़ लाख नगदी सहित मंगलसूत्र, सोने की चेन,अंगूठी, कनफूल ,पैजानी, पायल सहित लगभग 10 लख रुपए मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर आसानी से पीछे के रास्ते उतरकर फरार हो गए।
भुक्तभोगी बुधवार की सुबह जब दूसरे मंजिले पर किसी काम बस गया तो ताला टूटा देख शोर शराब मचाना शुरू किया। और सर्व शंकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसके उपरांत फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच पड़ताल करने का काम किया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ शेषधर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।