मुगलसराय कोतवाली इलाके में लाखों रुपये की चोरी, डीबीआर और सीसी कैमरा भी उखाड़ ले गये शातिर चोर
मुगलसराय के मढ़िया गांव में लाखों की चोरी
चोरों ने डीबीआर और सीसी कैमरा उखाड़कर निशान मिटाने की कोशिश
सीओ-कोतवाल कर रहे हैं छानबीन
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढि़या गांव में बीती रात चोरों ने एक भवन को निशाना बनाते हुए दुकान और उसके ऊपर बने मकान में लाखों रुपये की चोरी कर ली। चोरों ने न सिर्फ नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया बल्कि पुलिस जांच से बचने के लिए डीबीआर और सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गये। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मढि़या गांव निवासी अजय त्रिपाठी और मयंकी त्रिपाठी का एक दो मंजिला भवन है। नीचे दुकान और ऊपर उनका मकान बना हुआ है। दोनों भाई फिलहाल किसी अन्य स्थान पर रह रहे थे। बताया गया कि सोमवार की सुबह जब अजय त्रिपाठी दुकान का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा कि पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। गल्ला टूटा हुआ था और उसमें रखे करीब 40 हजार रुपये गायब थे।
इसके बाद जब वे ऊपर मकान में पहुंचे तो देखा कि आलमारी टूटी हुई है और उसमें रखे लगभग एक लाख रुपये नकद तथा करीब सात लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण भी गायब हैं। परिजनों के मुताबिक चोर संभवतः छत के रास्ते घर में दाखिल हुए होंगे।
सूचना मिलते ही सीओ कृष्णमुरारी शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह और जलीलपुर चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच पड़ताल की। पुलिस ने फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को भी बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए।
इस संबंध में सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि भवन में फिलहाल कोई नहीं रह रहा था। चोरों ने पूरी तैयारी के साथ घटना को अंजाम दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।