आपदाओं से बचने के लिए तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, 4 हजार लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग
 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं अपर जिलाधिकारी  अभय कुमार पांडेय जी के संरक्षण में एवं जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रीतिशिखा  के मार्गदर्शन एवं समन्वय में हो रहा है ।
 

10 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण

आपदाओं से निपटने की है तैयारी

आईईसी मैटेरियल भी बांटे

चंदौली जिले के जिलाधिकारी के आदेशानुसार केन्द्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में जनपद की प्रशासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं के लिए विभिन्न आपदाओं (दैवीय, प्राकृतिक एवं मानव-जनित) से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण हेतु एक तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बताया जा रहा है कि आज  19 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे शुभारम्भ हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल चार हज़ार से ज्यादा प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से 10 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को शासन की ओर से आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आईईसी मैटेरियल भी वितरित किये जा रहे हैं।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं अपर जिलाधिकारी  अभय कुमार पांडेय जी के संरक्षण में एवं जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रीतिशिखा  के मार्गदर्शन एवं समन्वय में हो रहा है ।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 दिवसों के दो चरणों में नियोजित है । प्रथम चरण में जनपद चंदौली के 1025 प्राथमिक स्कूल, 3934 माध्यमिक स्कूल एवं 115 डिग्री कॉलेज अर्थात कुल 1864 शैक्षणिक संस्थाओं के लिए दिनांक 19 , 20 ,एवं 21फरवरी 2024 को प्रातः10 बजे से सायं 4:00 बजे तक आयोजित होगा एवं द्वितीय चरण में जनपद की 1123 ग्राम पंचायतों के 1123 ग्राम प्रधान, 109 ग्राम पंचायत अधिकारी, 71 ग्राम विकास अधिकारी एवं 473 लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षक दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2024 को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।

दिनांक 19/02/2024  को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ केन्द्रीय विद्यालय के सभागार पंडित दीन दयाल नगर चंदौली के  मुख्य अतिथि माननीय श्री निखिल टीकाराम फुंडे जिलाधिकारी के द्वारा मां वीणा वादिनी के चरणों में द्वीप प्रज्वलित करने से हुयी। अपर  जिला वित्त व राजस्व अभय कुमार पांडेय के द्वारा समस्त इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ,आपदा प्रभारी अधिकारी ,पं. दीनदयाल नगर एवम मुख्य जिलाधिकारी न्यायिक आपदा, तहसीलदार, नायह तहसीलदार, नायब तहसीलदार सदर तथा कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ द्वारा किया गया। आपदा विशेषज्ञ ने उपस्थित रहकर सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत अभिनन्दन किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल होने की शुभकामनाएं दी।

दिनांक 19 फरवरी 2024 को इस कार्यक्रम के प्रथम चरण के दूसरे दिन का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षर्थियों से मिलकर उनको सम्बोधित करके इस कार्यशाला के उद्देश्य और उससे होने वाले सामाजिक चेतना और लाभ के बारे मे बताया। उनके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षर्थियों को नमो ऐप और आकाशीय तड़ित से सुरक्षा के लिए दामिनी ऐप के बारे  में जानकारी दी।

 डॉ. शिशिर रस्तोगी ने सभी प्रशिक्षणर्थियों से अपने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों मे वापस जाकर और शिक्षकों एवं छात्रों को प्रशिक्षित करके जन जागृति बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रीति शिखा  जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ बिजनौर ने उनकी तरफ से आपदा प्रबंधन के प्रसार और जन चेतना के कार्य मे पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।