अर्चना एक्सप्रेस से पकड़े गए बिहार के 3 बच्चे, पढ़ाई के डर से भाग रहे थे आरा जिले के 3 स्कूली बच्चे
​​​​​​​

चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन पर बीते शनिवार की रात अप की अर्चना एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान तीन स्कूली बच्चों को आरपीएफ ने पकड़ा।

 

बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं बच्चे

जिले के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे

पढ़ाई के डर से घर छोड़कर भाग रहे थे तीनों बच्चे

चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन पर बीते शनिवार की रात अप की अर्चना एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान तीन स्कूली बच्चों को आरपीएफ ने पकड़ा।

आपको बता दें कि सभी बच्चे आरा स्थित एक निजी स्कूल के बच्चे थे और ड्रेस में रहे। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मानव तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अर्चना एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से तीन स्कूली बच्चे ड्रेस में पकड़े गये। पूछताछ के दौरान पता चला कि पढ़ाई और परिजनों की डर से वह भाग रहे थे। 

इस संबंध में संबंधित थाने के माध्यम से स्कूल और घर पर सूचना दी गई है। परिजनों के आने पर लिखापढ़ी के बाद सौंप दिया जाएगा।