छठ महापर्व 2025 को लेकर DDU रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में विशेष सुरक्षा इंतजाम

यात्रियों की मदद के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ‘मे आई हेल्प यू’ सहायता बूथ चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे। बढ़ती संख्या के मद्देनजर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं, जिन पर अधिक फैसिलिटेटर तैनात किए गए हैं।
 

ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए 3 स्पेशल गाड़ियों का संचालन

डीआरएम ने किया विशेष वार रूम का निरीक्षण

यात्रियों से वैध श्रेणी में यात्रा करने की अपील

छठ महापर्व को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के पं. दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल ने बिहार आने और जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं। रेलवे प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इस पर्व पर यात्री सुरक्षित, आरामदायक और व्यवस्थित तरीके से अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

डीआरएम उदय सिंह मीना ने डीडीयू मंडल में बनाए गए विशेष ‘वॉर रूम’ का निरीक्षण किया। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा और स्टेशन एवं ट्रेनों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं की निगरानी की जा रही है। डीआरएम स्वयं भी समय-समय पर स्थिति का जायजा लेते हैं और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हैं, ताकि यात्री बिना किसी असुविधा के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

यात्रियों की मदद के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ‘मे आई हेल्प यू’ सहायता बूथ चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे। बढ़ती संख्या के मद्देनजर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं, जिन पर अधिक फैसिलिटेटर तैनात किए गए हैं। इन काउंटरों पर जनरल और रिजर्वेशन टिकटिंग के लिए क्यूआर कोड प्रणाली लागू की गई है, जिससे यात्री आसानी से भुगतान कर सकें और लंबी कतारों से बच सकें।

छठ महापर्व के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीडीयू मंडल ने तीन स्पेशल गाड़ियों का संचालन शुरू किया है। इसके अतिरिक्त डीडीयू जंक्शन से गया के बीच अनारक्षित फास्ट स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी प्रतिदिन चलाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर और अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियों का संचालन भी किया जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा संचालित दर्जनों सामान्य और स्पेशल गाड़ियों के अलावा डीडीयू मंडल से चार विशेष स्पेशल गाड़ियां संचालित होंगी, जिससे महापर्व पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।

स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्लेटफार्मों पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। डीआरएम ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे वैध श्रेणी में ही यात्रा करें। इसके अलावा यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें और सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

रेल प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी अव्यवस्था या भगदड़ जैसी स्थिति न उत्पन्न हो। सभी तैयारियां यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा के दृष्टिकोण से की गई हैं। इस व्यवस्था के माध्यम से डीडीयू मंडल सुनिश्चित कर रहा है कि छठ महापर्व पर हर यात्री आराम और सुरक्षा के साथ अपने गंतव्य तक पहुँच सके।