पटना-डीडीयू रेलखंड पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
 

दिनांक 01.02.2024 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03298 पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल बक्सर और सकलडीहा के बीच 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
 

धीना-सकलडीहा स्टेशनों के मध्य गर्डर लांचिंग

पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के लिए आयी जानकारी

कई ट्रेनों  का परिचालन होगा प्रभावित

हाजीपुर से आयी जानकारी के अनुसार पटना-डीडीयू रेलखंड के धीना-सकलडीहा स्टेशनों के मध्य गर्डर लांचिंग हेतु पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

प्रभावित गाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है -
दिनांक 01.02.2024 को 10.40 बजे से 12.40 बजे तक 02 घंटे के लिए अप एवं डाउन लाईन पर ब्लॉक के कारण प्रभावित ट्रेनें -

1. दिनांक 01.02.2024 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03298 पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल बक्सर और सकलडीहा के बीच 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
2. दिनांक 31.01.24 को मुंबई से खुलने वाली गाड़ी सं. 12362 सीएसएमटी, मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी और डीडीयू के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
3. दिनांक 31.01.24 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्रयागराज और डीडीयू के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
4. दिनांक 31.01.24 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल मिर्जापुर और डीडीयू के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
5. दिनांक 31.01.24 को इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाराणसी और डीडीयू के मध्य 55 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।