DDU Junction: कोहरे की मार से 18 घंटे तक थमी ट्रेनों की रफ्तार, कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर ठिठुर रहे यात्री

DDU जंक्शन पर कोहरे का कहर जारी है, जिससे कई ट्रेनें 18 घंटे तक विलंबित हैं। कड़ाके की ठंड और घंटों के इंतजार के बीच यात्री स्टेशन पर परेशान हैं, वहीं नेशनल हाईवे पर भी कम दृश्यता ने यातायात की रफ्तार बिगाड़ दी है।

 

पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेनों का भारी विलंब

राजधानी और स्पेशल ट्रेनें 14-18 घंटे लेट

भीषण कोहरे से स्टेशन पर ठिठुर रहे यात्री

नेशनल हाईवे 31 पर कम विजिबिलिटी का संकट

ट्रेनों और बसों के खराब शेड्यूल से बढ़ी मुश्किलें

चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का घातक असर पड़ना शुरू हो गया है। कोहरे के कारण दृश्यता (Visibility) शून्य होने से ट्रेनों के परिचालन में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। रविवार से शुरू हुआ ट्रेनों का विलंब सोमवार को भी जारी रहा, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर उचित व्यवस्था न होने के कारण यात्री कड़कड़ाती ठंड में प्लेटफार्मों पर ही ठिठुरने को मजबूर हैं।

राजधानी एक्सप्रेस से लेकर स्पेशल ट्रेनें तक हुई बेपटरी
कोहरे की मार का सबसे बुरा असर महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पड़ा है। डाउन रूट की सियालदह राजधानी और हावड़ा राजधानी अपने निर्धारित समय से 14 घंटे की देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण विलंबित डाउन की ट्रेनों में-सियालदह राजधानी 14 घंटे, हावड़ा राजधानी 14 घंटे, पटना राजधानी 13 घंटे, भुवनेश्वर राजधानी सात घंटे विलंबित रहीं। इसके अलावा शराजेन्द्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 10 घंटे, मगध एक्सप्रेस सात घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 10 घंटे, बंगलूरू दानापुर स्पेशल 13 घंटे, जनसाधारण एक्सप्रेस आठ घंटे, हावड़ा दुरंतो आठ घंटे, गया गरीबरथ सात घंटे, संपूर्ण क्रांति 11 घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पांच घंटे, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस नौ घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल पांच घंटे, हरिद्वार राजगिर स्पेशल 17 घंटे, जयनगर गरीबरथ 14 घंटे विलंबित रहीं। वहीं अप को दरभंगा मैसूर स्पेशल 18 घंटे, पंजाब मेल पांच घंटे, विभूति पांच घंटे, कालका मेल पांच घंटे, नार्थईस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से रवाना हुई।

हाईवे पर भी थमी रफ्तार: विजिबिलिटी हुई शून्य
रेलवे के साथ-साथ सड़क यातायात भी कोहरे के जाल में फंसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (NH-31) पर घने कुहासे के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहनों की गति धीमी पड़ गई। ट्रक और बसों के चालकों को हेडलाइट जलाकर रेंगना पड़ा। कोहरे और ठंड के चलते सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम रही। स्कूल बंद होने की वजह से भी सड़कों पर भीड़ कम दिखी, लेकिन जो यात्री यात्रा पर निकले थे, उन्हें घंटों की देरी झेलनी पड़ी।