सड़क पर ही रख दिया गया ट्रांसफार्मर, लोगों को आने-जाने में हो रही दिक्कत

विडंबना यह है कि विभाग ने ट्रांसफार्मर को मुख्य सड़क पर ही रखवा दिया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस मार्ग पर दो विद्यालय हैं। जिससे इस विद्यालय के सैकड़ो बच्चों तथा लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 

रविनगर से पथरा जाने वाले मार्ग पर रखा है मोबाइल ट्रांसफार्मर

लोगों के आवागमन में हो रही परेशानी

जानिए क्या कह रहे हैं जेई साहब

चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में रविनगर से पथरा जाने वाले मार्ग पर रखे मोबाइल ट्रांसफार्मर से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस ट्रांसफार्मर को सड़क पर रखकर विभाग के लोग भूल गए हैं कि इससे रास्ता भी बाधित हो रहा है।
 बताया जा रहा है कि नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन सरस्वती देवी के घर के समीप रखा 400 केवी का ट्रांसफार्मर गर्मी के मौसम में करीब चार माह पूर्व जल गया था। कॉलोनी के लोगों के हो हल्ला मचाने पर बिजली विभाग ने जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नगर पालिका परिषद से प्राप्त 630 केवी का ट्रांसफार्मर सड़क पर ही रखकर आपूर्ति बहाल कर दी।

विडंबना यह है कि विभाग ने ट्रांसफार्मर को मुख्य सड़क पर ही रखवा दिया, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस मार्ग पर दो विद्यालय हैं। जिससे इस विद्यालय के सैकड़ो बच्चों तथा लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 इस संबंध में जेई कृष्ण मुरारी बिंद ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर की मांग की गई है। ट्रांसफार्मर मिलने के बाद सही जगह पर लगा दिया जाएगा। लोगों की परेशानी का संज्ञान लिया जा रहा है। विभागीय कार्रवाई जारी है।