पचासे पर अलम व ताजिया का उठेगा जुलूस, इमाम हुसैन समेत 72 साथियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
थाना प्रभारी ने कमेटी के लोगों के साथ की बैठक
कमेटी के लोगों से ली जानकारी
शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पचासे का जुलूस संपन्न करने की अपील
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र लौंदा गांव में पचासे को लेकर सोमवार को थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने कमेटी के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान कमेटी के लोगों से कहा है कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दरूप्ण वातावरण में पचासे का जुलूस संपन्न हो।
आपको बता दें कि लौंदा गांव में 72 शोहदाये कर्बला की याद में अंजुमन जौव्वादीया के जानीब से 199 वां पचासा मनाया जा रहा है। जिसमें 3 सितंबर, मंगलवार को बाद नमाज़ असर शाम 4:30 बजे अलम का जुलूस निकलेगा व बाद नमाज़ इशा रात 9 बजे ताजियां का जुलूस मरहूम सगीर दादा के दरवाज़े से इमाम चौक तक अंजुमन जौव्वादीया के अज़ादार लेकर निकलेंगे। फिर रातभर जागकर मौला को याद करना करेंगे,जिसमें बाहर से नौहांखानी और मातम करनें के लिए अंजुमन गुलशने अब्बास शाहगंज जौनपुर, अंजुमन सदाये हक अहलेसुन्नत कटेसर रामनगर चन्दौली, अंजुमन अहलेसुन्नत गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद चन्दौली, चंदौली व अंजुमन हैदरी सैयदराजा, बुदांव चंदौली में आ रही है जिसकी नेज़ामत शहंशा मिर्जापुरी, मायल चन्दौलवी व हाजी नुरूल हक करेगें।
बताते चलें कि उसके बाद 4 सितंबर को बाद नमाज़ जोहर 2 बजे अंजुमन जौव्वादीयां की तरफ़ से नौहांखानी करेगें। उसके बाद पूरे गाँव का भ्रमण कर एक बड़ा जुलूस निकलेगा, जिसमें युवाओं द्वारा जंजीर का मातम होंगा। वहीं थाना प्रभारी ने कमेटी के लोगों से रास्ता, लटकते बिजली के तार को लेकर जानकारी ली।
इस संबंध में बैठक में थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दरूप्ण वातावरण में पचासे का जुलूस संपन्न हो। साथ ही कहा कि कमेटी के लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें।