डिवाइडर से टकराकर गिरा बाइक सवार, सीने में रॉड धंसने से टैंकर चालक की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर रात डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार टैंकर चालक की मौत हो गई। हादसे के समय सरेसर गांव का रहने वाला असरफ अली बाइक से सिंघीताली जा रहा था। हादसे की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर रात डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार टैंकर चालक की मौत हो गई। हादसे के समय सरेसर गांव का रहने वाला असरफ अली बाइक से सिंघीताली जा रहा था।

हादसे की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भिजवाया।

जानकारी के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव निवासी दरगाही के पांच बेटों में तीसरे नंबर का 26 वर्षीय असगर अली टैंकर चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। उसकी लगभग सात साल पहले हिना से निकाह हुई थी। हालांकि कोई संतान नहीं है। असगर अली गुरुवार की रात बाइक लेकर घर से सिंघीताली जाने के लिए निकला। रास्ते में हाईवे पर गोधना गांव के समीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर का छड़ सीने में धंसने से असगर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही घर पर बकरीद की तैयारी मातम में बदल गई। असगर की पत्नी हिना, पिता दरगाही व मां जयबोनिशां का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। गांव में भी असगर की सड़क हादसे में मौत की सूचना से मातम छाया रहा।