कुंडा कला गांव में सिराजुद्दीन की गाय ने दिया जुड़वा बच्चे को जन्म, परिवार वालों ने बांटी मिठाई
गाय ने दिया जुड़वा बछिया को जन्म
खबर फैलते ही पशुपालक के घर इकट्ठा हुए लोग
परिवार वालों ने बाटी मिठाइयां
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कुंडा कला गांव में रविवार की सुबह सिराजुद्दीन के घर एक गाय ने दो जुड़वा बछिया को जन्म दिया। जुड़वा बच्चे के जन्म देने की खबर गांव में फैल गई, परिवार वालों ने खुशी के माहौल में मिठाई बाटी।
आपको बता दें कि शिवाला चौकी अंतर्गत कुंडा कला गांव के सिराजुद्दीन के घर एक गाय ने दो जुड़वा बछिया को जन्म दिया है। गाय की जुड़वा बछिया के जन्म देने की खबर तुरंत ही पूरे गांव में फैल गई देखते ही देखते लोग इकट्ठा होने लगे। दोनों बछिया एकदम स्वस्थ हैं और गाय का दूध भी पी रहे हैं।
गांव के लोग पशुपालक के घर पहुंच कर बछिया के साथ खेलते हैं और तस्वीरें अपने साथ खींचते हैं। आसपास गांव के लोग जुड़वा बछिया के दीदार के लिए पशुपालक के घर पहुंच रहे हैं। पशुपालक के परिवार के समर सिद्दीकी ने कहा कि घर में एक साथ दो बछिया का जन्म होने से परिवार में खुशी का माहौल है, रिश्तेदार फोन करके जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक ये देखा गया है कि अक्सर बकरी के दो-तीन बच्चे होते हैं, लेकिन गाय के दो बछिया होने की बात उन्होंने जीवन में पहली बार देखी है, जबकि गाय के दोनों बछिया पूरी तरह स्वस्थ है।
इस संबंध में नियामताबाद के पशु चिकित्सा अधिकारी यदुकटी यादव ने बताया कि गाय के साथ दोनों बछिया पूरी तरह से स्वस्थ है, गाय में एक साथ जुडा बछिया को जन्म देना बहुत कम केस होता है। कुंडा कला गांव में कर्मचारियों को भेजा गया है, कल मौके पर टीम भी जाएगी।