मुगलसराय पुलिस ने पकड़े 2 वारंटी, एक को चंदौली से दूसरे को बनारस से दबोचा

मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा 2 वाछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
 

दो वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई

मुगलसराय पुलिस ने पकड़े दो वारंटी

एक को मढ़िया चंदौली और दूसरे को बनारस से दबोचा गया

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा 2 वाछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए पहले वारंटी का नाम  सुजीत सिंह पटेल पुत्र प्रभुनारायण सिंह है। यह करीब 30 वर्ष का है और  मढिया गांव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली का रहने वाला है। इसके खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या-89/17 मुकदमा नंबर-3540/17, धारा-386/420/1467/471 भादवि थाना मुगलसराय  को उसके घर के बाहर  से दिनांक 07.01.2023 को समय 14.00 बजे मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत एनबीडब्लू के अनुपालन में नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया । बाद गिरफ्तारी उपरोक्त वारंटियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इसके अलावा दूसरे वारंटी अजय यादव पुत्र गणेश यादव को दबोचा गया। इसको मुकदमा अपराध संख्या  194/22 धारा 379/411 भादवि थाना मुगलसराय जिला चंदौली में वांछित अभियुक्त  अजय यादव ग्राम रमना का रहने वाला है। इसको बजबजा प्लान्ट के पास थाना लंका  के पास रहने वाले को दिनांक 07.01.2024 को समय 12.10 बजे कटेसर भूसा मण्डी चुंगी के पास से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। इसको  हिरासत में पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव व दिनेश सिंह शामिल हैं।