नहर में तैरती मिली इस लाश को देख फैली सनसनी, जारी है लाशों के मिलने का सिलसिला
अलीनगर पुलिस ने पानी से शव को निकाला बाहर
लगातर कई दिनों से जारी है लाशें मिलने का सिलसिला
पिछले एक सप्ताह से लावारिस लाशों से परेशान है पुलिस
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र बरछा गांव में नहर में एक युवक की तैरती लाश को देख कर ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। गांव वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। अलीनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नहर से बाहर निकलवाया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना अंतर्गत बरछा गांव में बृहस्पतिवार को दोपहर में नहर के पानी से बहते अज्ञात युवक की तैरती लाश मिली। ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने अज्ञात लाश को बाहर निकला। और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में उप निरीक्षक मुकेश तिवारी ने बताया कि शिनाख्त अभी तक हो नहीं पाई है। लाश को देखकर यही लग रहा है कि एक-दो दिन पुराना है। मृतक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है। शरीर पर कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से लावारिश लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है और अलीनगर पुलिस अलग अलग स्थानों से लाशें एकत्रित करने व उनकी शिनाख्त में परेशान है।