रविवार को गया से दिल्ली के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
 

नई दिल्ली से बिहार की ओर आने वाले और बिहार से नई दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 29 मार्च को जनरल कोच की एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार से गया तक चलने का फैसला किया है।
 

गया से दिल्ली के लिए अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

31 मार्च को दोपहर बाद खुलेगी ट्रेन

 16 कोच की होगी ये स्पेशल ट्रेन

 

नई दिल्ली से बिहार की ओर आने वाले और बिहार से नई दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 29 मार्च को जनरल कोच की एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार से गया तक चलने का फैसला किया है। वहीं यह ट्रेन 31 मार्च को गया से चलकर 1 अप्रैल को आनंद विहार पहुंचेगी।

होली पर्व के पश्चात यात्रियों के प्रस्थान में सुविधा हेतु दिनांक 31 मार्च 2024 रविवार को गया और दिल्ली के बीच 04073 गया - आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 14:15 बजे गया जंक्शन से खुलकर अगले दिन सुबह 5:00 आनंद विहार पहुंचेगी।

मार्ग में इस ट्रेन का डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन में अनारक्षित श्रेणी के 16 कोच होंगे।