आखिर कौन लगवा रहा है 'यूपी मीडिया में सच गायब है' के पोस्टर बैनर, चर्चाओं का बाजार गर्म
 

चंदौली जनपद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में एक बैनर पोस्टर आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। 'यूपी मीडिया में सच गायब है'.. लिखकर किया जा रहा
 इस पोस्टरों व बैनरों को लगाया गया है।
 

चंदौली जनपद सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पोस्टर

गायब है मुद्रक व प्रकाशन कराने वाले का नाम

 मीडिया पर लांछन लगाने वालों पर हो कार्रवाई

 

चंदौली जनपद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में एक बैनर पोस्टर आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। 'यूपी मीडिया में सच गायब है'.. लिखकर किया जा रहा
 इस पोस्टरों व बैनरों को लगाया गया है। इस पोस्टर को बनवाने वाले और लगाने वाले का नाम इस पर मुद्रित नहीं है, जिसकी वजह से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

 वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक मीडिया हाउस का यह विज्ञापन है, जिसकी नए तरीके से लॉन्चिंग जल्द ही होने वाली है। वहीं कुछ स्थानों पर पुलिस इन पोस्टरों को हटवा रही है। इनको देखकर तरह-तरह के कयास लगाने के साथ साथ चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं कुछ लोग इस पर कार्यवाही की बात कर रहे हैं।


 इस तरह के पोस्टर बैनर लगाने पर कई पत्रकारों का कहना है कि यह पत्रकारिता और पत्रकारों का अपमान है, जिसने भी पोस्टर बैनर लगाया है, उसके खिलाफ प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए। आखिर ऐसा प्रचार क्यों। कोई अपने को आगे करने के लिए तमाम मीडिया घरानों व स्वतंत्र पत्रकारों पर आरोप कैसे लगा सकता है।