नहर में पलटी वैन तो शीशा तोड़कर ड्राइवर ने बचायी अपनी जान, लोगों ने ऐसे की ड्राइवर की मदद
स्टेरिंग फेल होने के कारण नहर में पलटी वैन
टीचर को छोड़कर वापस लौट रही थी घर
बाल बाल बचा ड्राइवर फैजान अहमद
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नई कोट गांव के समीप एक वैन का स्टेरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। चालक किसी तरह वाहन का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई फिर स्थानीय लोगों की मदद से चालक को नहर से बाहर निकाला गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस छानबीन में जुड़ गई।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के धुरीकोट निवासी इंद्रदेव यादव अपनी वैन गाड़ी से एक प्रिंसिपल को वाराणसी छोड़ने गए थे। वह उनको छोड़कर अपने घर धुरीकोट वापस जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी अलीनगर थाना अंतर्गत नहर के रास्ते नई कोट गांव के समीप पहुंची थी कि स्टेरिंग जाम होने से वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।
बताया जा रहा है कि नहर में वैन गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तब तक चलाक वाहन का शीशा तोड़कर पानी से बाहर निकलता दिखा। फिर स्थानीय लोगों ने चालक को नहर से बाहर निकाला।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस छानबीन में जुट गई। इस दौरान चालक इंद्रदेव यादव ने बताया कि वाराणसी से प्रिंसिपल को छोड़कर घर जा रहे थे। स्टेरिंग फेल होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। क्रेन के माध्यम से नहर से वाहन को बाहर निकाला गया है।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि एक टीचर की निजी गाड़ी थी, जिनको छोड़ने के लिए वाराणसी गई थी। गाड़ी से उनको घर छोड़कर चालक अपने घर वापस जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी थी। चालक सकुशल बच गया है। मामले में कार्रवाई जारी है।