वंदे भारत व राजधानी को मिलेगी DFC पर रफ्तार, ये है आगे का फ्यूचर प्लान
120 किलोमीटर की स्पीड से चलाई जा रही हैं मालगाड़ियां
रेलवे बोर्ड ने तैयारी की मांगी रिपोर्ट
हो सकेगा आपात स्थिति में परिचालन
ईस्टर्न और वेस्टर्न डीएफसी का किया गया है दो भागों में बांटकर निर्माण
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में मालगाड़ियों के लिए बने डीएफसी पर यात्रियों ट्रेनों का भी संचालन होगा। जल्द ही वंदे भारत, राजधानी सहित सुपरफास्ट व स्पेशल यात्री ट्रेनें इस ट्रैक पर रफ्तार भरेंगी। फिलहाल मालगाड़ियों को वरीयता दी जा रही है। संकट की स्थिति में यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए मंथन किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने डीएफसी अधिकारियों से तैयारी की रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि पहले मालगाड़ियों का परिचालन इंडियन रेलवे के ट्रैक से किया जाता था। ऐसे में मालगाड़ियों को पास कराने के चक्कर में यात्री ट्रेनें विलंब हो जाती थीं। इस स्थिति से निपटने के लिए एक अलग से डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर) ट्रैक बिछाया गया। इस रेल लाइन को दो भाग में विभाजित कर कार्य को पूरा किया गया।
बताते चलें कि ईस्टर्न में दानकुनी से लुधियाना खुर्जा तक 1875 किमी और वेस्टर्न में मकरपुरा से दादरी तक 1506 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई गई। वर्तमान में लोडेड मालगाड़ियां 120 किलोमीटर की स्पीड से चलाई जा रही है। वही भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। यात्री ट्रेनें चलने के बाद यात्री भी समय से गंतव्य तक पहुंचेंगी।
यहां होगा ठहराव
डीएफसी पर चंदौली, कुदरा, भभुआ, पुसौली, डेहरी आनसोन समेत दर्जनभर स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव डीएफसी के ट्रैक पर हो सकता है।
संकट में सामरिक जरूरतें भी होंगी पूरी
डीएफसी संकट के समय देश की सामरिक जरूरत भी पूरा करेगी। इस कारिडोर के जरिये केवल व्यापार से जुड़े सामान की आवाजाही ही सुगम नहीं होगी, बल्कि जरूरत का सामान भी गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। इस समय ट्रैक पर कंटेनर ट्रेनों की गति सामान्य से तीन से चार गुना अधिक है। डीएफसी माल ढुलाई को गति देने के साथ ही देश की आर्थिक संकट में भी मददगार बनेगी।
इस संबंध में डीएफसी के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार ने बताया कि फ्रेट कारिडोर पर मालगाड़ियां रफ्तार भर रही हैं। अति आवश्यक स्थिति में यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए विचार किया जाएगा। फ्रेट कारिडोर पूरी तरह से देश को समर्पित है। इससे देश की जरूरतों को पूरा करने में मदद की जाएगी।