ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री की मदद, ट्रेन में  छूटा हुआ लैपटॉप किया वापस 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत कार्यवाही करते हुए एक यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ लैपटॉप और बैग वापस कराया गया
 

वंदे भारत के यात्री अर्जुन सिंह की मदद

आरपीएफ ने लौटाया बैग व लैपटॉप

पटना से वाराणसी जा रहा था यात्री 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत कार्यवाही करते हुए एक यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ लैपटॉप और बैग वापस कराया गया तथा यात्रियों के सुरक्षा के साथ-साथ उनके सामानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। वंदे भारत ट्रेन में छूटे इस लैपटॉप को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जवानों ने रविवार को हैंड ओवर कर दिया।


चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा एक यात्री का ट्रेन में लैपटॉप वह बैग छूट जाने के बाद यात्री द्वारा आरपीएफ के हेल्पलाइन से मदद मांगी गई, जिस पर डीडीयू जंक्शन के आरपीएफ के जवान द्वारा ट्रेन से लैपटॉप को खोजकर  यात्री को सुपुर्द किया गया।

बता दें कि  29 सितंबर 2024 को गाड़ी संख्या 22345 अप वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से बनारस तक की यात्रा करने वाले यात्री बिहार के पटना के रहने वाले यात्रा अर्जुन सिंह  का लैपटॉप कोच संख्या सी-6 में बर्थ संख्या 55 पर छूट गया। उनको पटना से बनारस तक सफर करना था। 

बताया जा रहा है कि वह यात्रा के दौरान आरा स्टेशन पर प्लेटफार्म पर कुछ सामान लेने के लिए उतरे हुए थे, तभी वहां से गाड़ी खुल गई और यात्री प्लेटफार्म पर ही रह गया। यात्री का एक लैपटॉप बैग और एक साइड बैग गाड़ी में छूट गया था, जिसमे HP का लैपटॉप और इस्तेमाली कपड़े थे। इसके बाद यात्री द्वारा सूचना दिए जाने के बाद बैग को बरामद कर आरपीएफ डीडीयू द्वारा पोस्ट पर लाया गया एवम् यात्री को सूचित किया गया। 

इसके बाद जब यात्री के द्वारा अपनी पहचान सिद्ध की गयी तो पोस्ट पर उपस्थित आरपीएफ के सिपाहियों ने उचित दस्तावेज सत्यापन उपरांत उनके दोनों बैग व लैपटॉप को सामान सहित सुपुर्द किया। इन सबती कीमत लगभग 80,000 बतायी जा रही थी।