सड़क पर पैदल जा रहे विजय को गाड़ी ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी ।
Nov 21, 2023, 18:36 IST
अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति को मार दी टक्कर
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी । हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताते चलें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधन मोड़ के समीप लखापुर निवासी विजय (40 वर्ष) जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे विजय को टक्कर मार दी। मौके पर तड़पता देख लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
इस हादसे में घायल विजय को इलाज के लिए जब जिला अस्पताल लाया गया तो वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर कर दिया।