मटकुट्टागांव के रहने वाले विकास चौहान की मौत, रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आए
जलालपुर गांव में पार्टी में देर रात खाना बनाने गए थे विकास चौहान
लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से हो गई मौत
आपको बता दे की मुगलसराय क्षेत्र के मटकुट्टा गांव निवासी विकास चौहान जलालपुर गांव में एक पार्टी में देर रात खाना बनाने गए थे। खाना बनाकर घर वापस लौटते समय जैसे ही जलालपुर गांव के पास गए और रेल लाइन पार करने लगे तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने सुबह शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं युवक के परिजनों को जब मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया ।
इस संबंध में जीआरपी डीडीयू प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।