थर्ड जेंडर समाज ने किया मतदाताओं से अपील, सभी को करना है शत प्रतिशत मतदान
 

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा में किन्नर मतदाताओं ने लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कहा है।
 

हर समाज के लोगों से वोट देने की अपील

मुगलसराय में किन्नरों की अपील

पहले मतदान, फिर जलपान का दिया संदेश

चंदौली जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी विराग पाण्डेय  के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज थर्ड जेंडर सोसायटी में उनके द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कोमल किन्नर द्वारा लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए अपने समाज और अन्य सभी समाज के लोगों से अपील की गई।

इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने  "पहले मतदान, फिर जलपान" के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया और कहा कि देश के निर्माण में एक-एक वोट का महत्व है। हमें अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर उप ज़िलाधिकारी विराग पाण्डेय और कोमल किन्नर द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए अपील की गई। साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी करायी गयी।

उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, कोमल किन्नर, ममता किन्नर, बबली किन्नर, विनोद पाण्डेय, अंब्रिश सिंह, संजय शर्मा ,गुड्डू, जमाल, गणेश जी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।