PWD के अधिशाषी अभियंता से मिले व्यापारी, बोले- फोरलेन की चौड़ाई घटाएं, कम होगा दुकानों का नुकसान

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सड़क चौड़ीकरण के लिए दुकानदारों को नोटिस होने के बाद बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता राजेश कुमार से मुलाकात की
 

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से मिले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

52 के बजाय 46 फीट भूमि अधिग्रहण की मांग

दुकानों की तोड़फोड़ से बचने का रास्ता निकालने की कोशिश

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सड़क चौड़ीकरण के लिए दुकानदारों को नोटिस होने के बाद बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता राजेश कुमार से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने फोरलेन की प्रस्तावित चौड़ाई घटाने की मांग की, ताकि व्यापारियों का कम से कम नुकसान हो।

आपको बता दें कि व्यापारी नेताओं की मांग पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि 52 फिट के बजाय 46 फिट जमीन खाली कराने का प्रयास किया जाएगा। जिन व्यापारियों को लगता हैं कि उनकी दुकानें, भवन निजी जमीन पर हैं, वे रजिस्ट्री के पेपर कार्यालय में जमा करा दें। उनके दस्तावेजों की जांच करवाकर उचित निर्णय लिया जाएगा। 

इस मौके पर प्रदेश मंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल, जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी, नगर अध्यक्ष मंसूर आलम, संगठन मंत्री राजकुमार जायसवाल, रमाकांत सेठ, सरदार अवतार सिंह, जय प्रकाश गुप्ता और प्रेम जायसवाल मौजूद रहे।

52 के बजाय 46 फीट भूमि अधिग्रहण की मांग

भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने पीडीडीयू नगर में फोरलेन की चौड़ाई 52 से घटाकर 46 फीट करने की मांग की। एक्सईएन ने उन्हें अधिकारियों से विमर्श के बाद फैसला लेने का आश्वासन दिया। आशीष कुमार ने कहा कि पूर्व सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मिल चुके हैं। 

इस मौके पर मनोज पांडेय, राकेश गुप्ता, कमल कयाल, राजकुमार आदि रहे।