पति के साथ बाजार में घूमने गयी दुल्हन लापता, शादी के 10वें दिन ऐसे हो गयी फुर्र

परिजन जब काफी देर तक उसका इंतजार करते रहे और वह वापस नहीं आई तो उन्होंने मुगलसराय थाने में इसकी जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी गयी जानकारी

शादी के 10 दिन बाद ही दुल्हन हो गयी फरार

बाजार में पति को ऐसे दे दिया था चकमा 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 10 दिन बाद ही एक नवविवाहिता पति को शॉपिंग के बहाने बाजार में चकमा देकर फरार हो गई। यह घटना 14 जून की है जब सैदपुरा गांव निवासी युवक अपनी पत्नी को लेकर मुगलसराय बाजार शॉपिंग कराने आया था। बाजार पहुंचने के बाद युवती ने किसी बहाने से खुद को अलग किया और मौके पाकर भाग निकली।

परिजन जब काफी देर तक उसका इंतजार करते रहे और वह वापस नहीं आई तो उन्होंने मुगलसराय थाने में इसकी जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि जिस युवती से युवक की शादी हुई थी, वह पहले भी शादी से पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। परिजन उसे मुंबई से पकड़कर वापस लाए थे और जल्दबाजी में उसकी शादी सैदपुरा निवासी युवक से तय कर दी गई थी।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह दोबारा उसी प्रेमी के साथ भागी है या किसी और के साथ। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की छानबीन कर रही है और बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

इस घटना के बाद युवक और उसके परिवार में गहरा आघात है, वहीं गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।