पति से चल रही थी अनबन, फांसी पर लटक गयी प्रियम तिवारी
 

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और सीओ अनिरुद्ध सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर जांच पड़ताल की।
 


मुगलसराय कोतवाली के कालीमहाल का मामला

सहजौर रोड इलाके में लटकी मिली थी लाश

महिला ने फांसी लगाकर कर ली है आत्महत्या

2 साल पहले हुयी थी शादी

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल सहजौर रोड इलाके में एक विवाहिता महिला का फांसी पर लटका हुआ शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नीचे उतरवा कर कब्जे में ले लिया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई है। हालांकि घटना के बाद से पति मौके से फरार है। वहीं मायके वालों ने पति के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पति से अनबन के बाद पत्नी ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें महिला ने लिखा है कि उसके पति का चरित्र ठीक नहीं है और उसका किसी दूसरी लड़की के साथ संबंध है। इसी के चलते वह आत्महत्या कर रही है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव की रहने वाली 28 वर्षीया प्रियम तिवारी की शादी काली महाल सहजौर रोड के रहने वाले नवीन तिवारी के साथ 2 साल पहले हुई थी। वह एआरटीओ ऑफिस में संविदा पर काम करके परिवार की आजीविका चला रहा था।

बताया जा रहा है कि गुरुवार के सुबह महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और सीओ अनिरुद्ध सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने एहतियात के तौर पर इस पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई है। मौके पर पहुंचे लड़की के मायके वालों ने ससुराल वालों पर विवाहिता को मारने का आरोप लगाया है और कहा है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच इसको लेकर एक समझौता भी हुआ था। लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी।

फिलहाल पति नवीन तिवारी मौके से फरार है और पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।