इलाज के दौरान अंजलि की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा तो शव छोड़कर ससुराल वाले हुए फरार

अंजली यादव का इलाज पंडित दीनदयाल नगर मल्टी स्पेशलिस्ट राज हॉस्पिटल में  चल रहा था, जहां मंगलवार को मौत हो गई और  ससुराल पक्ष के परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे।
 

अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को भेजा

मौके पर काफी देर तक चला हंगामा

पुलिस मामले को सुलझाने कर रही कोशिश

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर के समीप जीटी रोड पर मायका पक्ष के लोगों अंजलि यादव के शव को लेकर बवाल किया तो  ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा शव को छोड़कर भाग जाने की कोशिश की। हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर  विधि कार्यवाही में जुट गई ।

बता दें कि अंजलि यादव की शादी 2017 में चुनार मिर्जापुर क्षेत्र के बल्लीपर में विकास यादव के साथ हुई थी जिसका मायका सदर कोतवाली क्षेत्र के माटी गांव रेवसा में है । जिसका 10 दिन पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था । जहां इलाज के दौरान मौत होने पर ससुराल पक्ष के लोग शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। तभी मायके पक्ष के लोग आ गये और मानस नगर जीटी रोड पर ही शव को लेकर कहा सुनी करने लगे  और मौके पर हंगामा हो गया।

 इस पर ससुराल पक्ष के लोग शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना जैसे ही अलीनगर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने सारे मामले की जानकारी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

इस संबंध में अलीनगर  थाना प्रभारी से शेषधर पांडेय ने बताया कि यह मामला 10 दिन पूर्व  का है । जिसमें अंजली यादव का इलाज पंडित दीनदयाल नगर मल्टी स्पेशलिस्ट राज हॉस्पिटल में  चल रहा था, जहां मंगलवार को मौत हो गई और  ससुराल पक्ष के परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी मायके पक्ष के लोग सुचार रूप से इलाज न करने का आरोप लगाकर कहा सुनी करने लगे और मामला बिगड़ गया तो वहां से ससुराल पक्ष के लोग  शव छोड़कर भाग गए ।

जानकारी होने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
घटनास्थल मामले का संबंध मुगलसराय कोतवाली व सदर कोतवाली से होने के कारण दोनों क्षेत्र के लोगों को सूचित कर दिया गया है । आगे की कार्यवाही की जा रही है।