अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के पास नाले में मिली महिला की लाश, नहीं हो पा रही है शिनाख्त 

आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई महिला की शिनाख्त नहीं कर सका। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने उसे मारकर फेंक दिया इसे लेकर चर्चा होती रही।
 

नाले में उतराया मिला महिला का शव

क्षेत्र में दहशत का माहौल,छानबीन में जुटी पुलिस

हत्या आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के पास रिंग रोड के समीप नाले में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गईं।

बताते चलें कि अलीनगर थाना प्रभारी और भूपौली चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को हत्या आत्महत्या के बीच की गुत्थी सुलझानी होगी।

इस कुरहना रिंग रोड के पास नाले में 62 वर्षीय महिला का पानी में उतराया शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। तत्काल डायल 112 को सूचित किया। डायल 112 से सूचना मिलने के बाद अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा और भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई महिला की शिनाख्त नहीं कर सका। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने उसे मारकर फेंक दिया इसे लेकर चर्चा होती रही।