संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान महिला ने दिया बेटे को जन्म, नामकरण किया गया क्रांति
नई दिल्ली से पटना की ओर जा रही थी ट्रेन
मुगलसराय स्टेशन पर मां और बच्चे की की गई जांच
दोनों सकुशल पहुंचे घर
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रही गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। रविवार को भोर में ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन पहुंची तो डॉक्टर की निगरानी में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। पिता ने बेटे का नाम क्रांति रखने की बात कही।
आपको बता दे कि पटना निवासी पूजा (32) अपने पति पप्पू के साथ हरियाणा में रहती है। पति-पत्नी हरियाणा में एक फैक्टरी में काम करते हैं। गर्भवती पूजा अपने पति के साथ शनिवार को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पटना जा रही थी। सफर के दौरान पूजा को प्रसव पीड़ा होने लगी। कोच में भीड़ ज्यादा होने के कारण वह मिर्जापुर में उतरकर पैंट्रीकार में चली गई। इसकी सूचना यात्रियों ने कंट्रोल को दी। कंट्रोल से सूचना मिलने पर पीडीडीयू जंक्शन पर लोको मंडलीय अस्पताल के डॉ. सीएस झा अपनी टीम के साथ पहुंच गए।
रविवार को भोर में तीन बजे ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन पहुंची तो ट्रेन से उतारकर स्टेशन पर महिला का प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म से खुश पिता ने उसका नाम ट्रेन के नाम पर क्रांति रखने की घोषणा की।