यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने ली मुगलसराय विधानसभा में यूथ कांग्रेस की बैठक
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष माधवेंद्र ओझा की पहल
मुगलसराय विधानसभा इकाई को मजबूत करने की पहल
विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में मीटिंग
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में यूथ कांग्रेस के की विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर विधानसभा इकाई का मजबूत करने पर चर्चा की गयी। साथ ही संगठन को मजबूत करके विधानसभा की तैयारी में अभी से जुटने की अपील की गयी।
बता दें कि बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश विशाल सिंह और प्रदेश प्रभारी मिलिंद गौतम के निर्देशानुसार आज विधानसभा मुगलसराय में विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में यूथ संगठन की बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि इस जनपद चंदौली का युवा देश का भविष्य है और आने वाले समय में मुगलसराय के सभी 25 वार्ड में होने वाले चुनाव में विधानसभा यूथ कांग्रेस के ज्यादा से युवाओं को चुनाव लड़ाने का भी कार्य यूथ कांग्रेस करने जा रही है, ताकि आने वाले 2027 के विधानसभा में मुगलसराय में कांग्रेस पार्टी का अपना विधायक बने।
यूथ कांग्रेस की इस संगठन की मीटिंग में जायदा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है। इस मीटिंग की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने किया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से , मोहमद गुफरान, राघवेन्द्र पटेल, संदीप, कृष्णदेव, अविनाश,प्रियांशु, अजय,विजेंद्र, आकाश, नागेश्वर, निखिल, रोन्नाक, नवनीत सभी विधानसभा की कमेटी मौजूद रही।