रेलवे लोको कालोनी के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो पायी शिनाख्त
चंदौली जिले की रेलवे लोको कालोनी के समीप गुरुवार की सुबह दस बजे 26 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Apr 18, 2024, 20:13 IST
चंदौली जिले की रेलवे लोको कालोनी के समीप गुरुवार की सुबह दस बजे 26 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जीआरपी शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास करने में जुटी है।
पीडीडीयू प्रयागराज रेलखंड पर स्थित लोको कालोनी के समीप गुरुवार की सुबह दस बजे किसी ट्रेन की चपेट में एक 26 वर्षीय युवक आ गया। इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो । घटना की जानकारी होने पर अलीनगर व जीआरपी पहुंच गई। छानबीन के दौरान जीआरपी का सीमा होने पर अलीनगर थाने की पुलिस लौट गई।
इस बारे में जानकारी में देते हुए जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है।