चौहान एकता फाऊंडेशन के पदाधिकारियों ने गरीब बच्चों में बांटे निशुल्क बैग और जूते
नौगढ़ में 203 बच्चों को बांटा निःशुल्क जूता और बैग
संस्था की ओर से की गई पहल
गरीब बच्चे बैग और जूता पाकर हो गए खुश
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन, भारत सरकार - नई दिल्ली के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बृहस्पतिवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के युवा नेता, पचवनिया-चकिया के डॉ. अजय चौहान (प्रदेश कार्य समिति सदस्य, पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर प्रदेश) के साथ चौहान एकता फाउंडेशन के डॉ. सुरेश चौहान (प्रबंधक, पृथ्वीराज चौहान हॉस्पिटल, चकिया) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्राम प्रधान पैतुआ, सदर चन्दौली के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 203 बच्चों को नि:शुल्क स्कूल बैग और जूते वितरित किए गए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सहाय, समाजसेवी डॉ. सीडी सिंह चौहान, रवि गुप्ता, दिनेश कुमार समेत कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मुख्य अतिथि डॉ. अजय चौहान ने कहा, "हमारी जिम्मेदारी केवल बच्चों को शिक्षा देना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें हर संभव संसाधन उपलब्ध हो। ये बैग और जूते छोटे से प्रयास हैं, लेकिन इनसे बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है। मैं हर माता-पिता और अध्यापक से निवेदन करता हूं कि बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें, क्योंकि शिक्षित बच्चे ही हमारे समाज और देश का भविष्य हैं।"विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेश चौहान ने कहा, "चौहान एकता फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाना है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संसाधन प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। यह केवल शुरुआत है, भविष्य में भी हम शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, "सरकार के प्रयासों और समाज के सहयोग से शिक्षा का स्तर बेहतर हो रहा है। हमें इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करना चाहिए, ताकि कोई बच्चा संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।" कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक और छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने इस सहायता के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई।