नौगढ़ ब्लाक मे सामुहिक विवाह योजना के तहत 27 जोड़ो का धार्मिक रीति रिवाज से हुआ विवाह

चंदौली जिले के नौगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ब्लाक सभागार में सोमवार को कुल 27 जोड़ो का धार्मिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ
 

चंदौली जिले के नौगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ब्लाक सभागार में सोमवार को कुल 27 जोड़ो का धार्मिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। वैवाहिक कार्यक्रम में उपहार व विवाह का प्रमाण पत्र भी सभी जोड़ो को दिया गया।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह ने सभी नव दंपतियों को दीवार घड़ी भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है। बेटियों की शादी करने मे अभिभावकों को कर्ज लेने तक का सामना करना पड़ता था। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत जोड़ो का विवाह धूमधाम से कराकर विवाह प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा है। 


विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना मे प्रति जोड़ो पर 51000 रूपए की राजकीय धनराशि व्यय की जाती है। जिसमें घर गृहस्थी बसाने के लिए 35000 बैंक खाते में भेजे जाने के साथ ही 10000 रूपये का आवश्यक सामान साड़ी कपड़ा ईत्यादि दिया जाता है। 6000 रूपए आयोजन में व्यय किए जाने का प्रावधान है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी ने बताया कि गरीब परिवार मे बेटी पैदा होने पर विवाह में काफी धन व्यय होने की चिंता से अभिभावकों को बोझ लगने लगती थी। अब प्रदेश सरकार की पहल से बेटियों का हाथ पीला करने मे बहुत काफी सहुलियत मिल रही है।


 इस अवसर विकास विभाग के कर्मचारी जनप्रतिनिधि व सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद रहे।